General knowledge – सामान्य ज्ञान
तिरंगे में सफेद पट्टी का महत्व: सामान्य ज्ञान के तथ्य
Significance of the White Stripe in the National Flag
जानें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की सफेद पट्टी का महत्व और नए सामान्य ज्ञान के तथ्य
Explore the importance of the white stripe in India’s tricolor flag and discover new facts for your general knowledge
1. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सफेद पट्टी किस बात का संकेत है ?
(A) विकास और सत्य का (B) शांति और सत्य का
(C) साहस और विकास (D) अन्य
2. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?
(A) 22 जुलाई 1947 को (B) 17 जुलाई 1947 को
(C) 28 जुलाई 1947 को (D) 22 जुलाई 1948 को
3. भारत का एकमात्र स्थान, जहाँ टीन पाया जाता है ?
(A) रीवा (B)सूरत
(C) हजारीबाग (D) अहमदाबाद
4.भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?
(A) गोदावरी (B) व्यास
(C) झेलम(D) सतलुज
5. भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है ?
(A) हरियाणा (B) तमिलनाडु
(C) उत्तर प्रदेश(D) पंजाब
6.भारत के तट रेखा की लम्बाई है ?
(A) 1500 किमी (B) 6100 किमी
(C) 6590 किमी (D) 6500 किमी
7. भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 10 (B) 8
(C) 9 (D) 6
8. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता में (B) लखनऊ में
(C) दार्जिलिंग में (D) इनमें से कोई नहीं
9. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक राज्य में फैली हुई है ?
(A) अरावली (B) सतपुड़ा
(C) अजन्ता (D) इनमें से कोई नहीं
10. भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?
(A) कंचनजंगा (B) नन्दा देवी
(C) गाडविन आस्टिन (D) नंगा पर्वत