Current Affairs : 15 February 2025

Current Affairs : 15 February 2025

GK Current Affairs 15 फरवरी 2025 Quiz

Today’s Latest Current Affairs Update

Current Affairs Updates regarding —

The “Nodi Bandhan” scheme was launched in the budget by the Government of West Bengal. There is a wave of happiness among the members of the Save River Committee and the residents of Sundarbans due to the allocation of Rs 200 crore in the budget for this scheme.

Brahmagiri Wildlife Sanctuary is located in Kodagu district of Karnataka. Brahmagiri Wildlife Sanctuary is part of the Western Ghats.

President Smt. Draupadi Murmu inaugurated the International Women’s Conference of Art of Living in Bengaluru on February 14, 2025. President Smt. Draupadi Murmu said on the occasion of this International Women’s Conference that the women power of India is moving forward for aspiration, achievement and contribution.

Recently the new Consulate of India was inaugurated in France. The new Consulate of India was jointly inaugurated by the Prime Minister of India Narendra Modi and the President of France Emmanuel Macron in the city of Marseille, France on February 12, 2025.

The 14th Asian Fisheries and Aquaculture Forum was inaugurated at the ICAR Convention Center in New Delhi. This will boost the growth of global fisheries and aquaculture.

करेंट अफेयर्स से संबधित अपडेट —

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बजट में “नोदी बंधन” योजना को शुरू किया गया। इस योजना के लिए बजट में 200 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने से नदी बचाओ कमेटी के सदस्यों और सुंदरवन में रहने वालो निवासियों में खुशी की लहर है।

ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य कर्नाटक के कोडागु जिले में स्थित है। ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य पश्चिमी घाट का हिस्सा है।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने  14 फरवरी, 2025 बेंगलुरु में आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने इस अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन के अवसर पर कहा कि भारत की नारी शक्ति आकांक्षा, उपलब्धि और योगदान के लिए आगे बढ़ रही है।

हाल ही में फ्रांस में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया। भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 12 फरवरी, 2025 को संयुक्त रूप से फ्रांस के मार्सिले शहर में किया।

14वें एशियाई मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि मंच का उद्घाटन नई दिल्ली स्थित भाकृअनुप कन्वेंशन सेंटर में किया गया। यह वैश्विक मत्स्य पालन तथा जलीय कृषि के विकास को बढ़ायेगा।

करेंट अफेयर्स क्विज

Current Affairs Quiz –

1. किस राज्य सरकार ने “नोदी बंधन योजना” शुरू की है?

(A) ओडिशा

(B) मेघालय

(C) सिक्किम 

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर — (D) पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बजट में “नोदी बंधन” योजना को शुरू किया गया। इस योजना के लिए बजट में 200 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने से नदी बचाओ कमेटी के सदस्यों और सुंदरवन में रहने वालो निवासियों में खुशी की लहर है।

2. ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) राजस्थान 

(C) महाराष्ट्र 

(D) मध्य प्रदेश 

उत्तर — (A) कर्नाटक

ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य कर्नाटक के कोडागु जिले में स्थित है। ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य पश्चिमी घाट का हिस्सा है।

3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया?

(A) नई दिल्ली

(B) अहमदाबाद 

(C) बेंगलुरु

(D) हैदराबाद 

उत्तर — (C) बेंगलुरु

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने  14 फरवरी, 2025 बेंगलुरु में आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने इस अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन अवसर पर कहा कि भारत की नारी शक्ति आकांक्षा, उपलब्धि और योगदान के लिए आगे बढ़ रही है।

4. हाल ही में किस देश में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया?

(A) फ्रांस

(B) चीन 

(C) इजराइल 

(D) ब्राजील

उत्तर — (A) फ्रांस

हाल ही में फ्रांस में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया। भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 12 फरवरी, 2025 को संयुक्त रूप से फ्रांस के मार्सिले शहर में किया।

5. 14वां एशियाई मत्स्य पालन और जलीय कृषि मंच कहां आयोजित किया जा रहा है?

(A) बीजिंग 

(B) नई दिल्ली

(C) दुबई

(D) मुंबई

उत्तर — (B) नई दिल्ली

14वें एशियाई मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि मंच का उद्घाटन नई दिल्ली स्थित भाकृअनुप कन्वेंशन सेंटर में किया गया। यह वैश्विक मत्स्य पालन तथा जलीय कृषि के विकास को बढ़ायेगा।

All Latest Current Affairs and Gk updates are available

Current Affairs : 15 February 2025

The quiz focuses on current affairs and general knowledge

Current Affairs Quiz-

 

1. Which state government has launched the “Nodi Bandhan Yojana”?

(A) Odisha

(B) Meghalaya

(C) Sikkim

(D) West Bengal

Answer — (D) West Bengal

The “Nodi Bandhan” scheme was launched in the budget by the West Bengal government. There is a wave of happiness among the members of the Save River Committee and the residents of Sundarbans due to the allocation of Rs 200 crore in the budget for this scheme.

2. In which state is Brahmagiri Wildlife Sanctuary located?

(A) Karnataka

(B) Rajasthan

(C) Maharashtra

(D) Madhya Pradesh

Answer — (A) Karnataka

Brahmagiri Wildlife Sanctuary is located in Kodagu district of Karnataka. Brahmagiri Wildlife Sanctuary is part of the Western Ghats.

3. Where was the International Women’s Conference inaugurated recently?

(A) New Delhi

(B) Ahmedabad

(C) Bengaluru

(D) Hyderabad

Answer — (C) Bengaluru

President Smt. Draupadi Murmu inaugurated the Art of Living International Women’s Conference in Bengaluru on 14 February 2025. President Smt. Draupadi Murmu said on the occasion of this International Women’s Conference that the women power of India is moving forward for aspiration, achievement and contribution.

4. In which country was India’s new consulate inaugurated recently?

(A) France

(B) China

(C) Israel

(D) Brazil

Answer — (A) France

Recently India’s new consulate was inaugurated in France. India’s new consulate was jointly inaugurated by Prime Minister of India Narendra Modi and President of France Emmanuel Macron on 12 February 2025 in Marseille, France.

5. Where is the 14th Asian Fisheries and Aquaculture Forum being held?

(A) Beijing

(B) New Delhi

(C) Dubai

(D) Mumbai

Answer – (B) New Delhi

The 14th Asian Fisheries and Aquaculture Forum was inaugurated at the ICAR Convention Centre in New Delhi. It will enhance the development of global fisheries and aquaculture.

Current Affairs 15 February

For More Daily Current Affairs Quiz and Updates

Current Affairs : 29 January 2025

Current Affairs : 25 January 2025

Current Affairs : 23 January 2025

Current affairs : 18 January 2025

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top